फतेहपुर बैरागी गढ़ी की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी पूंडरी ढांड रोड से फतेहपुर बैरागी गढ़ी जाने वाली सड़क की हालत खस्ता ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:48 AM (IST)
फतेहपुर बैरागी गढ़ी की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, ग्रामीण परेशान
फतेहपुर बैरागी गढ़ी की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, पूंडरी : ढांड रोड से फतेहपुर बैरागी गढ़ी जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और नाले बनने के दो माह बाद ही लगभग 200 मीटर की सड़क टूट गई थी। ग्रामीणों सनराइज स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश धीमान, पंकज,काला, आजाद, श्यामलाल, महावीर सिंह, धीरज कुमार, राजू व योगा कोच दिलबाग ने बताया कि इस सड़क की खस्ताहाल का मुख्य कारण ये है कि इसे आगे और पीछे से लगभग आधा फुट नीचा बनाया गया है। जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तो ग्रामीणों ने ठेकेदार और जेई को भी अवगत कराया था लेकिन उन्होंने इसे ऊपर नहीं उठाया और अब इस में बडे़ व गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की खस्ताहाल के चलते किसी बड़े हादसा होने का डर बना रहता है। उन्होंने इसकी सूचना विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई को कई बार दी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो सरकार कहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी