65.82 लाख की धोखाधड़ी करने पर फर्म के खिलाफ केस दर्ज

सिटी थाना पुलिस ने समय पर चावल न देकर तीन करोड़ 65 लाख 82 हजार 963 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड कैथल फार्म सर्विस सेंटर (एफएससी) के प्रबंधक जगदीप ¨सह की शिकायत पर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 11:31 PM (IST)
65.82 लाख की धोखाधड़ी करने  पर फर्म के खिलाफ केस दर्ज
65.82 लाख की धोखाधड़ी करने पर फर्म के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल :

सिटी थाना पुलिस ने समय पर चावल न देकर तीन करोड़ 65 लाख 82 हजार 963 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड कैथल फार्म सर्विस सेंटर (एफएससी) के प्रबंधक जगदीप ¨सह की शिकायत पर हुआ है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मिलर्स सुरेश गुलई, मनोज कुमार निवासी मै. कुबेर ओवरसीज सीवन, गारण्टर इंद्रजीत मैदान निवासी जगदंबा ट्रे¨डग कंपनी, कमीशन एजेंट कृष्ण कुमार निवासी मै. राम ¨सह ट्रेडर्स ने खरीफ के सीजन 2015-16 के दौरान जिला मि¨लग कमेटी कैथल ने धान की मी¨लग के लिए अलॉट किया था। इसके लिए फर्म से सात अक्तूबर 2015 को एग्रीमेंट हो गया था। मि¨लग के लिए 3201.45 मीट्रिक टन धान सौंपी दी थी।

आरोप है कि मिलर ने विभाग को कांट्रेक्ट अनुसार समय पर पूरा चावल नहीं दिया। विभाग ने कई बार मिलर, गारन्टर एवं कमीशन एजेंट को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन इसके बावजूद 42 गाड़ी चावल नहीं दिया गया।

बार-बार कहने के बावजूद जब आदेशों का पालन नहीं हुआ तो मामले की शिकायत एसपी को दी गई। इस शिकायत पर एसपी ने संबंधित थाना इंचार्ज को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मिलर के खिलाफ बकाया चावल की राशि के अलावा बकाया राशि पर पांच प्रतिशत वेट, दस प्रतिशत पेनल्टी एग्रीमेंट अनुसार, 12 प्रतिशत ब्याज, लकड़ी की क्रेट्स के रेट, पॉलिथिन, बारदाना की राशि लगाकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विभाग ने रिकवरी को लेकर भी पुलिस का सहयोग मांगा है।

वर्जन

समय पर चावल न देकर धोखाधड़ी करने के मामले की शिकायत मिली है। पुलिस ने फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भागीरथ, एएसआइ, सिटी थाना पुलिस।

chat bot
आपका साथी