गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो का संतुलन बिगड़ा, नीचे गिरकर व्यक्ति की मौत

मंगलवार को खुराना रोड पर बेसहारा गाय के अचानक सड़क पर आने स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 06:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:20 AM (IST)
गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो का संतुलन बिगड़ा, नीचे गिरकर व्यक्ति की मौत
गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो का संतुलन बिगड़ा, नीचे गिरकर व्यक्ति की मौत

जागरण संवाददाता, कैथल : मंगलवार को खुराना रोड पर बेसहारा गाय के अचानक सड़क पर आने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे सवारियों को झटका लगा और पीछे बैठे दो व्यक्ति उछल कर सड़क पर गिर गए। उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान पंजाब के खनौरी शहर गांव सारसा निवासी 45 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है जो दस सालों से कैथल के शक्ति नगर में परिवार सहित किराये पर रहता था। मृतक पत्नी सहित दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गया है। मृतक के भाई हंसराज ने बताया कि उसका भाई सुरेश कुमार कैथल में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह शक्ति नगर और अर्जुन नगर के कुछ अन्य मजदूरों के साथ ऑटो में बैठकर दिहाड़ी करने गया था। शाम को ऑटो चालक खुराना रोड से होते हुए मजदूरों को छोड़ने के लिए अर्जुन नगर में जा रहा था तो खुराना रोड पर अचानक बेसहारा गाय ऑटो के आगे आ गई। इस कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसका भाई सुरेश और बलजीत ऑटो में पीछे बैठे थे जो अचानक नीचे गिर गए। सड़क पर सिर लगने के कारण अंदरूनी चोट से सुरेश कुमार की मौत हो गई, जबकि बलजीत को काफी चोट आई। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। बाक्स-

शहर में आए दिन हो रहे हादसे

शक्ति नगर के सरपंच संजीव कुमार और अन्य लोगों ने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। पूर्व में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इस तरफ प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। आए दिन किसी न किसी सड़क पर हादसे हो रहे हैं। दिन हो या रात हर समय बेसहारा पशुओं को सड़क पर जमावड़ा रहता है। कई बार सांड़ लड़ते हुए काफी नुकसान कर चुके हैं, लेकिन नगर परिषद की तरफ से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी लापरवाही के चलते लोग जिदगी गवां रहे हैं। बेसहारा पशुओं को गोशाला में छोड़ा जाए : विकास

वार्ड नंबर चार निवासी समाजसेवी विकास शर्मा ने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। दैनिक जागरण ने इस दिशा में पहल करते हुए जो अभियान चलाया है उसका वे समर्थन करते हैं। नगर परिषद को जल्द से जल्द टेंडर लगाते हुए बेसहारा गोवंश को गोशाला में छोड़ना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। रात को दिखाई नहीं देत गोवंश : संजीव

शक्ति नगर के सरपंच संजीव कांगड़ा ने कहा कि सड़कों पर रात के समय आगे से वाहन की लाइन पड़ने के कारण गोवंश दिखाई नहीं देते। इस कारण लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। रात के समय सड़कों पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। प्रशासन को इस दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी