आढ़तियों ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे धरने को सोमवार तक किया स्थगित

- शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों के हस्ताक्षेप के बाद शांत हुए आढ़ती जागरण संवाददाता कैथल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST)
आढ़तियों ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे धरने को सोमवार तक किया स्थगित
आढ़तियों ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे धरने को सोमवार तक किया स्थगित

- शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों के हस्ताक्षेप के बाद शांत हुए आढ़ती

जागरण संवाददाता, कैथल : अनाज मंडी आढ़तियों का एक चालक निर्यातक की तरफ करीब 40 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर चल रहे धरने को सोमवार तक स्थगित कर दिया है। शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों के मामले में हस्तक्षेप के बाद आढ़तियों ने राइस मिलर के घर के बाहर दिया जा रहा धरना व सोमवार को शहर में किए जाने वलो प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। वीरवार को मंडी आढ़तियों ने नई अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैठक की। इसकी अध्यक्षता नई अनाज मंडी प्रधान श्याम लाल गर्ग, उपप्रधान धर्मपाल कठवाड़ ने की। मंडी एसोसिएशन प्रधान ने कहा कि शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों के हस्ताक्षेप के बाद राइस मिलर ने आढ़तियों की बकाया राशि के भुगतान की बात कही है, इसके लिए सोमवार तक का समय मांगा है। मौजिज व्यक्तियों के कहने पर आढ़तियों ने राइस मिलर को समय दे दिया है। अगर राइस मिलर के साथ कोई बकाया राशि को लेकर कोई बात बनती है तो ठीक है, नहीं तो फिर से आढ़तियों की बैठक बुला कर सहमति से फैसला लिया जाएगा।

------------

बता दें कि शहर की तीनों अनाज मंडियों के आढ़ती पिछले करीब एक सप्ताह से बकाया राशि का भुगतान न होने से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। आढ़तियों का कहना है कि एक राइस मिलर की तरफ 40 करोड़ तो दूसरे की तरफ 12 करोड़ रुपये की राशि बकाया है, जो कई वर्षों से आढ़तियों को आश्वासन दे रहा है। बकाया राशि का भुगतान न होने से आढ़तियों को काफी दिक्कत आ रही है। आढ़तियों ने बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर राइस मिलर के घर के बाहर धरना देने के साथ-साथ शहर के पिहोवा चौक, अनाज मंडी, सेक्टर 20 में भी प्रदर्शन किया था।

chat bot
आपका साथी