मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग में दस दिवसीय मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक रामकिशन कटारिया ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:44 AM (IST)
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

जागरण संवाददाता, कैथल :

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग में दस दिवसीय मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक रामकिशन कटारिया ने शिरकत की। संस्थान के निदेशक धर्मेंदर कथुरिया ने संस्थान की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। कथुरिया ने बताया कि जिले के सभी बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में है उन सभी को अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार शुरू करने के लिए 55 तरह के अलग- अलग प्रशिक्षण दिया जाता है। ये सभी प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क होते है। सभी को दोपहर का खाना, चाय व ड्रेस भी सरकार की तरफ से निशुल्क दी जाती है। जिन उम्मीदवारों को खुद का कार्य शुरू करने के लिए ऋण चाहिए। ऋण दिलवाने में भी मदद की जाती है। रामकिशन कटारिया ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। यह योजना प्रधानमंत्री के स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सही साबित हो रही है। इस अवसर पर संस्थान के संकाय नसीब कुमार, रामकुमार व अमिताभ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी