रविवार को खुली मिठाई की दुकानें,नहीं हुआ नियमों का पालन

जिला प्रशासन की ओर से रविवार को भी मिठाई की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। दुकानें तो खुलने लग गई हैं लेकिन कुछ दुकानों पर दो गज दूरी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 09:57 AM (IST)
रविवार को खुली मिठाई की दुकानें,नहीं हुआ नियमों का पालन
रविवार को खुली मिठाई की दुकानें,नहीं हुआ नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला प्रशासन की ओर से रविवार को भी मिठाई की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। दुकानें तो खुलने लग गई हैं, लेकिन कुछ दुकानों पर दो गज दूरी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानों के अंदर भीड़ रही और लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। रविवार होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। वहीं बाजार में भी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली थी। जब दूसरे दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली तो वे भी अपनी दुकानें बंद करके चले गए। दुकानदार असमंजस में हैं कि रविवार को दुकानें खुलेंगी या नहीं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जा चुके हैं कि मिठाई की दुकानें की खोली जाएंगी। नगर परिषद की ओर से लोगों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक करने के लिए टीमें बनाई हुई हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाए जा रहे हैं। नप सचिव मोहन लाल ने बताया कि सोमवार से बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों के चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी