कब बुलबुल शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों का बढ़ता मनोबल

हुडा सेक्टर 19 स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में स्काउड एंड गाइड के तीन दिवसीय कब बुलबुल शिविर की शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही व दलीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीओसी अमर राविश ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:12 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:12 AM (IST)
कब बुलबुल शिविर के माध्यम से  विद्यार्थियों का बढ़ता मनोबल
कब बुलबुल शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों का बढ़ता मनोबल

जागरण संवाददाता, कैथल:

हुडा सेक्टर 19 स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में स्काउड एंड गाइड के तीन दिवसीय कब बुलबुल शिविर की शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही व दलीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीओसी अमर राविश ने की। तीन दिवसीय शिविर में पहली से पांचवी कक्षा के करीब 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पहले दिन विद्यार्थियों बुलबुल प्रार्थना आयोजित कर शुरूआत की गई।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का एक ओर जहां मनोबल बढ़ता है, उसके साथ ही उन्हें प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। स्काउड एंड गाइड के कब एवं बुल बुल शिविर के माध्यम से प्राइमरी विग के बच्चों को विभिन्न प्रकार की नई कलात्मक प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिलता है। डीओसी अमर राविश ने बताया कि यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही प्रतिज्ञा नियम, गीता संदेश, प्रार्थना व झंडा गीत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम में डीओसी रणबीर सैनी, स्कूल की मुख्याध्यापिका पिकी देवी, अंजू बाला, सुनीता, संदीपा, सुनीता मौण, बिजेंद्र, रोशन पवार, सुशील, बलजीत गोपेरा, गोपी चंद सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी