ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज स्पर्धा में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

सक्षम हरियाणा के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा गणित और विज्ञान विषय की साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:20 AM (IST)
ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज स्पर्धा  में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज स्पर्धा में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, राजौंद:

सक्षम हरियाणा के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा गणित और विज्ञान विषय की साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पूरे सप्ताह बच्चों को दोनों विषयों के ऑनलाइन भेजे गए काम में से ली जाती है। विद्यालय के मुख्याध्यापक कुशल कुमार ने बताया कि पहले सभी अध्यापक बच्चों को फोन के माध्यम से इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों द्वारा सप्ताह भर किए गए कार्य का अवलोकन हो जाता है। बच्चों में काम को हर रोज करने के लिए प्रेरणा मिलती है। विद्यालय के विज्ञान अध्यापक हुसन कुमार ने बताया कि आज की क्विज में कक्षा नौवीं और दसवीं के बच्चों ने भाग लिया। इनमें कर्णदीप, निखिल, राहुल, गौरव, नवीन, शुभम ,आशीष, पूनम, खुशी, आदि अनेक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के मुख्याध्यापक कुशल कुमार ने बताया कि स्कूल खुलने पर इन विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

------------

chat bot
आपका साथी