पेंटिग बनाकर विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा में अंतरराष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मधुबाला के निर्देशन में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 10:44 AM (IST)
पेंटिग बनाकर विद्यार्थियों ने  किया प्रतिभा का प्रदर्शन
पेंटिग बनाकर विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कलायत : आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा में अंतरराष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मधुबाला के निर्देशन में किया गया। इसमें ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने सावन के लोक गीत, होली व अन्य त्योहारों पर गाए जाने वाले लोक गीतों से सभी को अभिभूत किया। कला प्राध्यापिका सुमिता शर्मा ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। बच्चों ने सुंदर -सुंदर पेंटिग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भाषण, कविता, नृत्य, गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य अश्वनी मंगला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जीवन में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग मिलता है। शिक्षा का तात्पर्य केवल अक्षर ज्ञान नहीं है, बल्कि शिक्षा का तात्पर्य तो अपने जीवन में विभिन्न कलाओं को सीखना एवं उनका विकास करना है। ------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी