लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने 251 लोगों के किए चालान

प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सोमवार को 15वां दिन रहा। लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्ती गई है। इसके तहत शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर नाके लगाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:53 AM (IST)
लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने 251 लोगों के किए चालान
लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने 251 लोगों के किए चालान

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सोमवार को 15वां दिन रहा। लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्ती गई है। इसके तहत शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर नाके लगाए गए हैं। यहां पर पुलिस चेकिग करके नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क बेवजह घूमने वाले 111 लोगों के चालान काटे। लॉकडाउन नियमों की अनदेखी करने पर चौकी अनाज मंडी पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। आरोपित दुकानदार ने तय समय के बाद दुकान खेल रखी थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी अनाज मंडी पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान अनाज मंडी कैथल के पास मौजूद थी। पुलिस को यहां एक किराना दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली हुई मिली, जहां लोगों की काफी भीड़ थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान पर दबिश दी तो वहां मौजूद लोग फरार हो गए। परंतु पुलिस द्वारा आरोपित दुकानदार शंकर भगत निवासी रामनगर कैथल को काबू कर लिया।

वहीं पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर 251 लोगों के चालान काटे। पुलिस पीआरओ ने बताया कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ विभिन्न स्थानों पर जाकर निशुल्क मास्क वितरित कर रही है। प्रवक्ता ने बताया यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले नागरिकों पर लगाम कसते हुए पुलिस ने 140 चालान काटे। जिनमें बिना हेलमेट लगाए 20 दोपहिया वाहन चालक, बुलेट साइलेंसर मोडिफाइड के दो चालान व बिना नंबर प्लेट के दो वाहन शामिल है। यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले एक वाहन को जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी