कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस स्टेशनों में स्थापित किए भाप उपकरण

वैश्विक कोरोना संकट काल में मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए फ्रंट लाइन पर काम करने वाले हरियाणा पुलिस के जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए विभाग ने पुलिस स्टेशनों में भाप उपकरण स्थापित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:22 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:22 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस  स्टेशनों में स्थापित किए भाप उपकरण
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस स्टेशनों में स्थापित किए भाप उपकरण

संवाद सहयोगी, कलायत:

वैश्विक कोरोना संकट काल में मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए फ्रंट लाइन पर काम करने वाले हरियाणा पुलिस के जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए विभाग ने पुलिस स्टेशनों में भाप उपकरण स्थापित किए हैं।

इलेक्ट्रानिक चूल्हा और गैस कूकर पर आधारित इस प्रणाली में निर्धारित ऊंचाई पर प्लास्टिक पाइपों को सेट किया गया है। इनके माध्यम से जरूरत अनुसार कलायत थाना में तैनात पुलिस कर्मी भाप लेते हैं।

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं। इस दौरान उनकी सेहत का पूर्ण ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए आधुनिक संसाधन कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए हैं। पर्दों की तर्ज पर पारदर्शी सीट की व्यवस्था थानों में की गई है। ताकि बाहर से आने वाले लोग सीधे कर्मियों के संपर्क में न आएं।

नगरपालिका प्रशासन ने वार्ड नंबर पांच व छह में किया सैनिटाइजेशन

संस, राजौंद: नगरपालिका प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर पांच व छह में सैनिटाइजर किया। सफाई कर्मियों ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। नगरपालिका सचिव रविद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से नगर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे। जिन लोगों को बुखार या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। दो गज की दूरी का विशेष ख्याल रखें। इस मौके पर नगरपालिका चेयरपर्सन गुड्डी राणा व एसआइ कर्मवीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी