मांगों के समर्थन में राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी ने किया प्रदर्शन

राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी ने मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने डीईओ शमशेर सिंह सिरोही को सीएम के नाम मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। धरने में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हसला मास्टर वर्ग एसोसिएशन राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:17 AM (IST)
मांगों के समर्थन में राजकीय शिक्षक  तालमेल कमेटी ने किया प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी ने मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने डीईओ शमशेर सिंह सिरोही को सीएम के नाम मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। धरने में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हसला, मास्टर वर्ग एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता विजेंद्र मोर, ईश्वर ढांडा, अमित गुप्ता, सुरेश द्रविड़ व रमेश चहल ने सयुंक्त रूप से की। जबकि संचालन अध्यापक संघ के जिला सचिव रामपाल शर्मा ने किया।

सभी अध्यापक नेताओं ने सरकार की शिक्षक, विद्यार्थी व स्कूल विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सार्वजनिक शिक्षा को निजी हाथों में देने की ओर कदम बढ़ाया तो पूरे प्रदेश के शिक्षकों, विद्यार्थियों व आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा। अध्यापकों का संघर्ष उनकी मांगों को पूरा करने तक जारी रहेगा।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अध्यापकों से किसी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए, मॉडल संस्कृति स्कूल में हिदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम हों और किसी भी प्रकार की फीस वसूली ना की जाए। बर्खास्त 1983 पीटीआइ अध्यापकों को जल्द ज्वाइन करवाया जाए, 816 ड्राइंग टीचरो की सेवाओं का सकारात्मक हल किया जाए।

इस मौके पर अध्यापक नेता सतबीर गोयत, जगजीत फौजी, कपूर सिंह, सतबीर सौंगल, शमशेर कालिया, घनश्याम शर्मा, तरशेम सिंह, पवन खनौदा, भूपेंद्र सिंह, सरदूल सिंह, रामपाल गुहला, गुरमीत सिंह, रामफल , बलजीत गोपेरा, छतरपाल, बलवान छोत, सतीश शर्मा, सुरेंद्र चहल, कर्मचंद केसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी