बरसात के पानी से खराब हो गया था स्टेडियम का मैट, रिपेयर शुरू

अंबाला रोड स्थित इंडोर खेल स्टेडियम की छत से पानी टपकने के कारण नीचे बिछा मैट खराब हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:48 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:48 AM (IST)
बरसात के पानी से खराब हो गया था स्टेडियम का मैट, रिपेयर शुरू
बरसात के पानी से खराब हो गया था स्टेडियम का मैट, रिपेयर शुरू

जागरण संवाददाता, कैथल : अंबाला रोड स्थित इंडोर खेल स्टेडियम की छत से पानी टपकने के कारण नीचे बिछा मैट खराब हो रहा है। इस बारे में जिला खेल विभाग की तरफ से हुडा विभाग को पत्र लिखा गया था। बता दें कि स्टेडियम का निर्माण करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। 2018 में निर्माण कार्य पूरा हुआ था और उसके बाद पांच साल तक हुडा विभाग को ही स्टेडियम रिपेयर का कार्य करना है। बरसात के मौसम में स्टेडियम की छत से पानी टपकता है। यह समस्या दो सालों से लगातार हो रही है। हालांकि इस बार स्टेडियम की छत को भी रिपेयर किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेडियम में जो लकड़ी का मैट बिछाया गया है, उसे भी ठीक किया जा रहा है। स्टेडियम में लाइट की भी मुख्य समस्या बनी हुई है। तार की फीटिग ठीक ना होने के कारण बार-बार लाइट चली जाती है। इस समस्या का समाधान ना तो बिजली विभाग कर रहा है और ना ही हुडा विभाग की तरफ से किया जा रहा है। कई बार तो दो से तीन दिन तक भी लाइट नहीं आती, जिस कारण खिलाड़ियों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। जिला खेल विभाग का कार्यालय भी इंडोर स्टेडियम में चल रहा है। ये भी हैं समस्याएं

अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेडियम में कुछ ऐसी समस्याएं भी हैं जिनका समाधान खेल विभाग को ही करवाना है। स्टेडियम में लगी कुछ लाइटें और पंखे खराब पड़े हैं। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर लगे दरवाजे टूटे हुए हैं। खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं, जिन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम में कुश्ती, बास्केटबाल, बैडमिटन, जूडो और बाक्सिग के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल ने बताया कि छत से बरसात का पानी टपकने के कारण मैट खराब हो रहा था, जिसकी रिपेयर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा स्टेडियम में जो समस्याएं हैं उनका समाधान भी करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी