नगर परिषद कार्यालय में विशेष हाउस की बैठक आज, अधिकारी नहीं लेंगे भाग

जागरण संवाददाता कैथल नगर परिषद के कार्यकारी प्रधान डा. पवन थरेजा की तरफ से रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:10 AM (IST)
नगर परिषद कार्यालय में विशेष हाउस की बैठक आज, अधिकारी नहीं लेंगे भाग
नगर परिषद कार्यालय में विशेष हाउस की बैठक आज, अधिकारी नहीं लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद के कार्यकारी प्रधान डा. पवन थरेजा की तरफ से रविवार को हाउस की विशेष बैठक बुलाई गई है। पार्षदों ने बैठक को लेकर अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है। नप अधिकारी एक्ट का हवाला देकर बैठक से दूरी बना रहे हैं और बैठक में भाग लेने से मना कर चुके हैं। वहीं पार्षदों का कहना है कि यह हाउस की साधारण बैठक नहीं है। यह स्पेशल बैठक बुलाई गई है, जिसे बुलाने के लिए नप कार्यकारी प्रधान सक्षम है। अगर नप अधिकारी बैठक में भाग नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर के 31 पार्षदों में से 15 पार्षदों ने बैठक बुलाने को लेकर पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। बैठक में मुख्य रूप से डोर टू डोर कचरा उठान के टेंडर सहित सात एजेंडों पर चर्चा होगी। इसके लिए विकास कार्याें को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। अब देखना ये है कि कितने पार्षद इस बैठक में भाग लेंगे। अधिकारियों के बिना होने वाली यह हाउस की पहली बैठक होगी। बैठक को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने भी अपनी मंजूरी दे दी थी, लेकिन नप कार्यकारी अधिकारी दो दिन की छुट्टी पर चले गए थे। दोपहर बाद तीन बजे है बैठक

रविवार को दोपहर बाद तीन बजे स्पेशल बैठक बुलाई गई है। इससे पहले कभी भी रविवार को हाउस की बैठक नहीं बुलाई गई थी। छुट्टी के दिन भी नप कार्यालय खुला रहेगा। बैठक में किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो इसके लिए सिटी थाना पुलिस को भी सूचित किया जा चुका है। कोरोना नियमों का पालन किया जाए इसके लिए कार्यालय के नीचे खुले हाल में बैठक बुलाई गई है। हालांकि बैठक में जो एजेंडें पास किए जाएंगे उन पर अंतिम फैसला जिला पालिका आयुक्त को ही लेना है। 22 जून को पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और उनके कार्यकाल की यह अंतिम बैठक होगी। नगर परिषद के कार्यकारी प्रधान डा. पवन थरेजा ने बताया कि रविवार को हाउस की स्पेशल बैठक बुलाई गई है। बैठक में सात एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बैठक बुलाने से संबंधित जो भी कार्रवाई की है वह नियमानुसार ही की है।

chat bot
आपका साथी