एक जून से 15 जून तक विशेष पखवाड़ा चला शराब तस्करों पर कसा शिकंजा : एसपी

जागरण संवाददाता कैथल एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एक से 15 जून तक शराब तस्करों व अवैध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:51 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:51 AM (IST)
एक जून से 15 जून तक विशेष पखवाड़ा चला शराब तस्करों पर कसा शिकंजा : एसपी
एक जून से 15 जून तक विशेष पखवाड़ा चला शराब तस्करों पर कसा शिकंजा : एसपी

जागरण संवाददाता, कैथल : एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एक से 15 जून तक शराब तस्करों व अवैध शराब के खुर्दों को लेकर अभियान चलाते हुए 67 मामलों में 68 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पांच हजार 994 शराब की बोतल व 2045 लीटर लाहण बरामद किया। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को इस प्रकार के धंधे में लिप्त अधिक से अधिक अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने अभियान के तहत 623.25 बोतल शराब देसी, 20 बोतल अंग्रेजी शराब, 70 बोतल बीयर सहित कुल पांच हजार 994 बोतल शराब बरामद की। इसी तरह से दो शराब की चलती भट्ठी भी पकड़ी की है। शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की तरफ से अभियान चलाया हुआ है। नाका लगाकर वाहनों की जांच करते हुए नशा तस्करों पर काबू पाया जा रहा है। बिना मास्क के घूमने वाले 53 लोगों के काटे चालान

जासं, कैथल : सार्वजनिक स्थानों पर बिना किसी काम के फेस मास्क लगाए बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना संक्रमण काल के चलते शिकंजा कसा जा रहा है। वीरवार को पुलिस ने 53 लोगों के चालान किए। इसी तरह से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 110 चालकों के भी चालान किए हैं। इनमें बिना हेलमेट के 11 वाहन, बिना नंबर प्लेट के छह वाहन शामिल हैं। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी