डंपिग ग्राउंड में प्रतिदिन आने वाले कचरे को करें अलग-अलग: डीसी

डीसी सुजान सिंह ने खुराना रोड पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिग ग्राउंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डंपिग ग्राउंड में प्रतिदिन जो कचरा आता है उसे अलग-अलग करने के कार्य में और अधिक तेजी लाएं। प्रतिदिन कचरा अलग हो जाना चाहिए। गीले कचरे को डंपिग ग्राउंड में बनाए गए पिट्स में तय मापदंडों के अनुसार डाला जाए जिससे उस कचरे की खाद बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:22 AM (IST)
डंपिग ग्राउंड में प्रतिदिन आने वाले  कचरे को करें अलग-अलग: डीसी
डंपिग ग्राउंड में प्रतिदिन आने वाले कचरे को करें अलग-अलग: डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह ने खुराना रोड पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिग ग्राउंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डंपिग ग्राउंड में प्रतिदिन जो कचरा आता है, उसे अलग-अलग करने के कार्य में और अधिक तेजी लाएं। प्रतिदिन कचरा अलग हो जाना चाहिए। गीले कचरे को डंपिग ग्राउंड में बनाए गए पिट्स में तय मापदंडों के अनुसार डाला जाए, जिससे उस कचरे की खाद बनेगी। उन्होंने कहा कि डंपिग ग्राउंड के दोनों ओर वाहनों के आने जाने की व्यवस्था करें ताकि कचरा डालने वाले वाहन एक तरफ से आएं और दूसरी तरफ से चले जाएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से इस डंपिग ग्राउंड में कचरा डाला जा रहा है, जिसकी मात्रा लगभग 80 हजार मीट्रिक टन है। उन्होंने कहा कि डंपिग ग्राउंड के चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाए। उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि हर रोज कचरा अलग हो जाना चाहिए। इस कार्य के लिए और अधिक मैनपावर लगाई जाए ताकि कार्य समुचित रूप से होता रहे। इस मौके पर सीएमजीजीए पांखुरी गुप्ता, ईओ अशोक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी