आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन न करने पर एसएनसीयू के कर्मचारी को पीटा, डीसी को दी शिकायत

जिला नागरिक अस्पताल के लघु नवजात शिशु रोग इकाई (एसएनसीयू) में पिछले कई दिनों से कर्मचारियों का धरना चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:16 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:16 AM (IST)
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन न करने पर एसएनसीयू के कर्मचारी को पीटा, डीसी को दी शिकायत
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन न करने पर एसएनसीयू के कर्मचारी को पीटा, डीसी को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला नागरिक अस्पताल के लघु नवजात शिशु रोग इकाई (एसएनसीयू) में पिछले दो सालों से आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत लगे सीवन गांव निवासी विक्रम कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी ने इस बारे में डीसी प्रदीप दहिया, सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली को शिकायत दी है। इसमें बताया कि वह दो सालों से ड्यूटी कर रहा है। बुधवार को भी वह ड्यूटी कर रहा था तो सुपरवाइजर ने कुछ कर्मचारियों को उसके पास भेजकर ड्यूटी छोड़कर हड़ताल का समर्थन करने की बात कही, लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसे लेकर उक्त कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। सफाई कर्मचारियों ने उसे छुड़वाया। यहां तक कि उसे नौकरी से हटाने की भी धमकियां दी जा रही हैं। डीसी को दी शिकायत में ये लगाए आरोप

पीड़ित ने कर्मचारी रामबीर उर्फ बिल्लू, नैना गांव निवासी सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप कुमार, रोहेड़ा निवासी विक्रम पर मारपीट, जाति सूचक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि 23 जून को जब वह ड्यूटी पर आया तो तीनों कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया। दूसरे कर्मचारियों ने बीच-बचाव करते हुए उसे छुड़वाया। शिकायत में आरोप लगाया कि इस बारे में किसी को बताने या कहीं शिकायत दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि सुपरवाइजरों के कहने पर उक्त कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की है। उक्त कर्मचारी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। लिखित में मिली है शिकायत

सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी ने लिखित में शिकायत दी है। विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाएगा। आगामी जो भी आदेश होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी