गेहूं की खरीद नहीं होने पर किसानों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

गांव जाखौली में अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं होने से आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोग परेशान हैं। गुस्साए किसान वेयर हाउस कार्यालय के बाहर पहुंच गए और प्रशासन व खरीद एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:08 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:08 AM (IST)
गेहूं की खरीद नहीं होने पर किसानों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
गेहूं की खरीद नहीं होने पर किसानों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

संस, राजौंद : गांव जाखौली में अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं होने से आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोग परेशान हैं। गुस्साए किसान वेयर हाउस कार्यालय के बाहर पहुंच गए और प्रशासन व खरीद एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान बलजोरा, बलराम, सतपाल, रामदिया, राजा, राजेन्द्र ने बताया कि सरकार ने एक अप्रैल से गेहूं की खरीद की घोषणा कर दी थी, लेकिन जाखौल अनाज मंडी में 20 अप्रैल तक भी गेहूं की खरीद शुरु नहीं हो पाई है। पहले ही मौसम की मार झेल रहा किसान खरीद नहीं होने से दुखी कहै। उन्होंने कहा कि आढ़ती व अधिकारियों की मिलीभगत के कारण खरीद कार्य बंद पड़ा है। गेहूं में नमी के नाम पर किसानों की फसल को खरीदने से इनकार किया जा रहा है, जबकि किसान बिगड़ते मौसम के बीच अपनी फसल को किसी तरह मंडी में लेकर पहुंचा है। उन्होंने का कि गेहूं में नमी की मात्रा ठीक है, लेकिन अगर खराब यंत्र के साथ नमी की मात्रा जांची जाएगी तो परेशानी ही होगी। उनकी मांग है कि बिना किसी अड़चन के तुरंत फसलों की खरीद की जाए, ताकि किसानों को परेशानी ना उठानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी