नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, छूट मिलने के बाद जुट रही अधिक भीड़

जागरण संवाददाता कैथल महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत 21 जून तक लाकडाउन बढ़ाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:56 AM (IST)
नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, छूट मिलने के बाद जुट रही अधिक भीड़
नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, छूट मिलने के बाद जुट रही अधिक भीड़

जागरण संवाददाता, कैथल : महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत 21 जून तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। जिसके तहत समय को रात आठ बजे तक बढ़ाया गया है। अब दुकानदार रात को आठ बजे के बाद अपनी दुकानें बंद करते हैं। समय बढ़ने के बाद बाजार में फिर से भीड़ जुटने लगी है। कुछ दुकानदार दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। जिस कारण कोविड-19 को जारी की गई हिदायतों का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि नियम तोड़ने वाले पुलिस की तरफ से नियमों का पालन ना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है, बावजूद दुकानदारों द्वारा बाजारों में पहुंचने वाले लोगों को दो गज दूरी नियम का पालन नहीं करवाया जा रहा है। सबसे अधिक भीड़ मेन बाजार और रेलवे गेट को देखने को मिलती है। यहां पर होने वाली भीड़ के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती हैं। ऐसे में भी कोरोना संक्रमण का भय पहले से अधिक हो गया है। इन बाजारों में अधिक रहती है भीड़

शहर में पुराना बस स्टैंड, छात्रावास रोड, भगत सिंह चौक, सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, चंदाना गेट, जनता मार्केट, सर्राफा बाजार, शास्त्री मार्केट में सबसे अधिक भीड़ रहती है। बता दें कि सरकार ने सम-विषम संख्या के नियम को अब समाप्त कर दिया है। जिस कारण अब अधिक भीड़ अधिकतर बाजारों में देखने को मिलती है। कोरोना महामारी के बीच ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी बाजारों में पहुंच नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। इसके साथ ही उनकी इस कार्रवाई में नगर परिषद की टीम भी शामिल रहती है। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक दुकानें खुली मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाता है। इसके अलावा बिना मास्क घूम रहे लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

जयवीर सिंह, इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस, कैथल।

chat bot
आपका साथी