दुकानदार ने लगाया 15 हजार रुपये के सामान की ठगी का आरोप

रेलवे रोड कलायत पर स्थित कपड़े के व्यापारी के साथ कुछ लोगों ने ठगी कर ली। कपड़ा व्यापारी जयकिशन ने बताया कि ठग पहले उसके जानकार मोहनलाल की करियाना स्टोर की दुकान पर जाकर शादी के सामान की लिस्ट देकर शादी का सामान निकलवाता है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:01 AM (IST)
दुकानदार ने लगाया 15 हजार रुपये के सामान की ठगी का आरोप
दुकानदार ने लगाया 15 हजार रुपये के सामान की ठगी का आरोप

संवाद सहयोगी, कलायत : रेलवे रोड कलायत पर स्थित कपड़े के व्यापारी के साथ कुछ लोगों ने ठगी कर ली। कपड़ा व्यापारी जयकिशन ने बताया कि ठग पहले उसके जानकार मोहनलाल की करियाना स्टोर की दुकान पर जाकर शादी के सामान की लिस्ट देकर शादी का सामान निकलवाता है। फिर मोहनलाल को बाजार में कपड़े की अच्छी दुकान बताने व कपड़े खरीदने की बात कहकर दुकानदार से मिलवाने को कहता है ताकि वह शादी के लिए कपड़ा खरीद सके। जब उस दुकानदार द्वारा कपड़े की दुकान पर उसको ले जाया जाता है तो वह दुकानदार यह सोचकर कपड़ा उसे दे देता है की यह व्यक्ति करियाना स्टोर के मालिक की जान-पहचान वाला है और कपड़ा दिखाने लगता है। आरोपित व्यापारी से करीब 15 हजार रुपए के महंगे सूट और कपड़े घर दिखाने की बात कहकर ले जाता है। काफी देर इंतजार करने के बाद वह करियाणा स्टोर मालिक मोहन लाल के पास आरोपित के बारे में पूछने गया तो उसने बताया कि वह उसका जानकार नहीं है वह तो पहली बार शादी का सामान खरीदने मेरी दुकान पर आया था। कपड़ा व्यापारी जयकिशन और पहचान वालों ने ठग को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। वहीं थाना प्रभारी विलासा राम ने कहा कि अभी तक ठगी का शिकार हुए व्यापारी की ओर से कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। ----------

chat bot
आपका साथी