यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ योग शिविर संपन्न

पतंजलि योगपीठ द्वारा यहां हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर यज्ञ भी करवाया गया। शिविर में भाग लेने वाले महिलाओं पुरुषों के ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:10 AM (IST)
यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ योग शिविर संपन्न
यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ योग शिविर संपन्न

संवाद सहयोगी, गुहला चीका : पतंजलि योगपीठ द्वारा यहां हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर यज्ञ भी करवाया गया। शिविर में भाग लेने वाले महिलाओं पुरुषों के बच्चों ने इस पुनीत यज्ञ में आहुति डाली। इससे पहले मास्टर हरि ओम ने साधकों को योग व प्राणायाम के कुछ महत्वूपर्ण अभ्यास करवाए तथा उनकी तकनीकी बारीकियां समझाई। मास्टर हरिओम ने कहा कि योग एवं प्राणायाम करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी बढ़ जाती है कि कोई भी रोग पास नहीं फटकता। उन्होंने कहा कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड जैसे रोगों की बात ही क्या कोरोना तक का इलाज सिर्फ योग के पास है। इस मौके पर चरणदास गुप्ता, मिलखी राम मित्तल, भाजपा हलका अध्यक्ष कर्मबीर लीला राम, योग शिक्षक रोशन लाल व बृष भान, ईश्वर चंद, राकेश बॉबी, युवा तहसील प्रभारी गुरमीत सिंह, राजेंद्र, अशोक कुमार, स्मृति बंसल, इंदु बाला, सुनीता जांगड़ा, सीता रानी, सुनीधी, बीरभान बंसल, बाबू राम सिगला, रतन लाल काली, रतन लाल जैन, साधु राम गुप्ता, सुशील कुमार जैन, सुशील कुमार बुढ़ा खेड़ा, भविष्य जांगड़ा, जियांश नोना गांधी मौजूद थे।

--------------------------

chat bot
आपका साथी