समाजसेवी महेश गोगिया को किया सम्मानित

सेरायकी परिवार ने समाजसेवी महेश गोगिया को सम्मानित किया। महेश गोगिया ने पांच परिवारों को कुछ समय के लिए गोद लिया है। सेरायकी परिवार के संरक्षक ललित तनेजा व संजय बतरा ने बताया कि सेरायकी परिवार द्वारा अभी तक 26 परिवारों को गोद लिया हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:15 AM (IST)
समाजसेवी महेश गोगिया को किया सम्मानित
समाजसेवी महेश गोगिया को किया सम्मानित

जासं, कैथल : सेरायकी परिवार ने समाजसेवी महेश गोगिया को सम्मानित किया। महेश गोगिया ने पांच परिवारों को कुछ समय के लिए गोद लिया है। सेरायकी परिवार के संरक्षक ललित तनेजा व संजय बतरा ने बताया कि सेरायकी परिवार द्वारा अभी तक 26 परिवारों को गोद लिया हुआ है। उन्हें प्रतिदिन रात्रि निशुल्क खाना दिया जाता है, उसके बाद प्रधान महेश धमीजा ने कहा कि यदि कैथल शहर में अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति है, जो खाना बनाने में शारीरिक रुप से और आर्थिक रुप से असमर्थ है तो हमे जरूर बताएं। इस मौके पर डा. ओम सहगल, वरुण मेहता, कुणाल अरोड़ा, अनुज गुलाटी, डा. अश्वनी खुराना, प्रदीप मदान, कृष्ण अघि, श्याम कालरा, अनिल सोनी, लकी निझारा, संजय सचदेवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी