जिले में पहुंची कोरोना की दूसरी खेप, मिली 7500 डोज

जिले में सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप विभाग को मिली। कड़ी सुरक्षा के बीच कुरुक्षेत्र से कोरोना वैक्सीन की 7500 डोज कैथल पहुंची। पुराना अस्पताल में बनाए गए कोल्ड चैन सेंटर में इसे रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:21 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:21 AM (IST)
जिले में पहुंची कोरोना की दूसरी  खेप, मिली 7500 डोज
जिले में पहुंची कोरोना की दूसरी खेप, मिली 7500 डोज

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप विभाग को मिली। कड़ी सुरक्षा के बीच कुरुक्षेत्र से कोरोना वैक्सीन की 7500 डोज कैथल पहुंची। पुराना अस्पताल में बनाए गए कोल्ड चैन सेंटर में इसे रखा गया है। बुधवार को कोरोना वैक्सीन का कार्यक्रम पांच सेंटरों पर होना है। कोल्ड चेन से सुबह के समय इन सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। अब तक 2960 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इन कर्मचारियों को दूसरा टीका 28 दिनों के बाद लगेगा। अब वैक्सीन लगाने का कार्य तेज हो गया है। पहले दिन जहां 160 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई थी, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 250, तीसरे दिन 500 तो चौथे दिन 560 तक पहुंच गया। सोमवार को 1100 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई थी। पहले चरण में कुल छह हजार 750 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगानी है।

सेंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा

जिला सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप विभाग को मिल चुकी है। 7500 टीके कुरुक्षेत्र से लाए गए हैं। इससे पहले 8700 कोरोना वैक्सीन की डोज पहली खेप में मिली थी। वैक्सीन आने के बाद लगाने का कार्य भी तेज कर दिया है। अब सेंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जिन कर्मचारियों को पहले वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज 28 दिनों के बाद लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने को लेकर एक दिन पहले ही कर्मचारियों को जानकारी दे दी जाती है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यह कार्य होता है। वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटे तक सेंटर पर ही रखा जाता है। किसी भी तरह की दिक्कत न होने पर घर भेज दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी