यू-डाइस पर स्कूल संचालकों ने डाली गलत जानकारी, अब विभाग कर रहा त्रुटियां दूर

कोरोना महामारी के बीच स्कूल इस सत्र के शुरू होने से पहले ही बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST)
यू-डाइस पर स्कूल संचालकों ने डाली गलत जानकारी, अब विभाग कर रहा त्रुटियां दूर
यू-डाइस पर स्कूल संचालकों ने डाली गलत जानकारी, अब विभाग कर रहा त्रुटियां दूर

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना महामारी के बीच स्कूल इस सत्र के शुरू होने से पहले ही बंद है। परंतु स्कूलों में होने वाला प्रशासनिक कार्य लगातार चल रहा है। इस बार स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दी जाने वाली ग्रांट की जानकारी के लिए भरे जाने वाले स्कूल सूचना एकीकृत प्रणाली यानि यू-डाइस पर भी सूचना डालने का कार्य अप्रैल से मई तक चला था। परंतु इस बार स्कूलों में बच्चों के न पहुंचने पर कई स्कूलों द्वारा साफ्टवेयर पर गलत जानकारी डाल दी गई, जिससे शिक्षा विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं। अब डीपीसी कार्यालय द्वारा इसे ठीक करवाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा यू-डाइस का साफ्टवेयर अपडेट किया गया है। कोरोना महामारी के कारण विभाग द्वारा स्कूल संचालकों को यू-डाइस में जानकारी भरने को लेकर कोई प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया। जिस कारण यह समस्या आ रही है। अब जिला परियोजना कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की टीम स्कूल संचालकों को मैसेज और फोन के माध्यम से इसमें हुई त्रुटियों को दूर करवा रही है। इस प्रकार की हुई हैं त्रुटियां

बता दें कि स्कूल सूचना एकीकृत प्रणाली यानि यू डाइस पर बच्चों के सीरियल नंबर, नाम और उसे स्वजनों व पते से संबंधित गलत जानकारी अपलोड होने की बातें सामने आ रही हैं। जिले में कुल 964 राजकीय और निजी स्कूल हैं। इसमें से 300 से अधिक स्कूल संचालकों द्वारा गलत जानकारी अपलोड की गई है। इनमें राजकीय और निजी दोनों स्कूलों के संचालक व मुखिया शामिल हैं। वहीं डीपीसी कार्यालय द्वारा इसे साफ्टवेयर में हुए अपडेट को कारण बताया जा रहा है। जिसे जल्द ही ठीक करने की बात कही जा रही है। समग्र शिक्षा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में कार्यरत यू डाइस के इंचार्ज बलजीत खटकड़ ने बताया कि कुछ स्कूल संचालकों को साफ्टवेयर अपडेट होने के कारण इसकी पूरी जानकारी नहीं थी। इस कारण उनसे अनजाने में यह गलतियां हुई हैं। इन त्रुटियों को दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी