स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गठन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद 16 जुलाई से विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। रविवार को जिलेभर के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें नए सदस्य बनाए गए। इसी कड़ी में गीता भवन समीप स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:00 AM (IST)
स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गठन
स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गठन

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद 16 जुलाई से विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। रविवार को जिलेभर के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें नए सदस्य बनाए गए। इसी कड़ी में गीता भवन समीप स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रिसिपल रामेश्वर दास ने की। प्रबंधन समिति की चयन प्रक्रिया के दौरान विद्यालय में 40 अभिभावकों की उपस्थिति रही। जिसमें 29 सदस्यों का चयन किया गया।

समिति की प्रधान आशा देवी एवं उपप्रधान सुमन देवी को बनाया गया। सुधा सरदाना की देखरेख में चयन प्रक्रिया की गई। इस दौरान अभिभावकों ने अपने विचारों को साझा किया गया। एबीआरसी रमन कुमार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। चयनित अभिभावकों को पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर सुमन तंवर, इंदु अरोड़ा, रत्न कुमार, सतवीर सिंह, अनिल भटनागर व तिलक राम मौजूद रहे।

वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवबन में नई एसएमसी गठन को लेकर बैठक हुई। इसमें छात्राओं के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। स्कूल प्रधानाचार्य बलवंत चहल ने अभिभावकों को नई एसएमसी गठन के नियम बताए। वहां बैठे सभी लोगों ने पवन शर्मा को सर्वसम्मति से एसएमसी प्रधान बनाने के लिए प्रधानाचार्य से कहा। इसके बाद प्रधानाचार्य ने पवन शर्मा को एसएमसी प्रधान बनाने की घोषणा की। स्कूल रिजल्ट ब्रांच के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने इस साल के परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। इस मौके पर मास्टर सुखबीर करोड़ा, राजेंद्र कुमार, दलबीर बनवाला, बीरभान काद्यान, गगन देबन व अमित कुमार मौजूद रहे।

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन

सीवन (वि) : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिपल सुदर्शन शर्मा ने की। बैठक में कृष्ण कुमार सैनी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विभागीय आदेशों की पालना कर इस बैठक का आयोजन किया गया है। छात्र संख्या के अनुसार समिति का गठन किया गया है।

विद्यालय प्रबंधन समितियों के गठन पर चर्चा का आयोजन

गुहला-चीका (वि) : जिला परियोजना संयोजक प्रेम सिंह पुनिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरौदी में सभी अभिभावकों की बैठक ली। पुनिया ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य संख्या का 75 फीसद विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों में से होगा। इसके अतिरिक्त 25 फीसद सदस्य नगरपालिका, ग्राम पंचायत, अध्यापक, शिक्षाविदों, विद्यालय के लिए काम कर रही एनजीओ में से चयन करना होता है। इस मौके पर प्रिसिपल अर्जुन सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच हंसराज, पूर्व एसएमसी प्रधान स्वर्ण सिंह, भगवान दास, जसविद्र कौर, समाजसेवी कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, बलजिद्र सिंह, सेवा सिंह, नवनियुक्त एसएमसी प्रधान तरसेम सिंह, उपप्रधान सिमरन कौर, स्टाफ सदस्य सुभाष शर्मा मौजूद थे।

राजकीय स्कूल प्यौदा में किया विद्यालय प्रबंधन कमेटी का गठन

कैथल (वि) : प्यौदा के सरकारी स्कूल में पुरानी कमेटी की जगह नई कमेटी का गठन किया गया। शिक्षक रामफल ने बताया कि उपस्थित विद्यार्थियों के माता-पिता व ग्रामीणों के सामने पिछले सत्र 2020-21का लेखा-जोखा रखा गया। पिछली कमेटी के सदस्यों ने अपना त्याग-पत्र दिया। रामफल ने उपस्थित सदस्यों को स्कूल प्रबंधन कमेटी गठन का कारण, दायित्व व जिम्मेदारी को विस्तार से बताया। मुख्य शिक्षक ओमप्रकाश ने सभी की सहमति से अभिभावक बलजीत, मीना कुमारी, मलकीत, केशा राम, पूजा, सुमन, ममता, नीमा कुमारी, बलराम व सुनीता का चयन किया। चयनित कमेटी को शिक्षक ऋषिपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर रोहताश, मनरूप, विजेंद्र, संतरो, बलिद्र, कर्मजीत, प्रीति, ममता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी