रक्तदान करके बचाएं मानव जीवन : लीला राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया। विधायक लीला राम इसमें मुख्यातिथि थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:25 AM (IST)
रक्तदान करके बचाएं मानव जीवन : लीला राम
रक्तदान करके बचाएं मानव जीवन : लीला राम

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया। विधायक लीला राम इसमें मुख्यातिथि थे। 80 यूनिट रक्त शिविर में एकत्रित किया। विधायक लीला राम ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम अपने खून की एक-एक बूंद से किसी दूसरे का जीवन बचा सकते हैं, इसलिए हम सबको अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के परिणाम स्वरूप पूरे विश्व के अंदर आज भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तभी से पूरे विश्व के अंदर भारत देश की एक अलग ही पहचान बनी है। हर भारतवासी को गर्व होता है कि देश सुरक्षित हाथों में है। देश में अलग-अलग भाषा, धर्म के होते हुए भी भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है।

इस मौके पर राजपाल तंवर, रामकुमार नैन, रामपाल राणा, हरपाल शर्मा, संजीव कांगड़ा, नरेश मित्तल, डॉ सुरेंद्र ठुकराल, रमेश गुप्ता, लाजपत राय सिगला, मोहित राठी, दीपक गोयल, अशोक भारती, लीलू सैनी, गोपाल सैनी मौजूद थे। ----------

chat bot
आपका साथी