रि-फैशन द टैगलाइन में ओम मौदगिल रहे प्रथम

कैथल राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज (आरकेएसडी) के सांध्यकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कोमो फेस्ट आयोजित की गई। जिसमें ई-क्विज एडवरटाइजमेंट पोस्टर रि-फैशन दी टैगलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई। तीनों प्रतियोगिताओं में एक हजार 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:15 AM (IST)
रि-फैशन द टैगलाइन में ओम मौदगिल रहे प्रथम
रि-फैशन द टैगलाइन में ओम मौदगिल रहे प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज (आरकेएसडी) के सांध्यकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कोमो फेस्ट आयोजित की गई। जिसमें ई-क्विज, एडवरटाइजमेंट पोस्टर, रि-फैशन दी टैगलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई। तीनों प्रतियोगिताओं में एक हजार 111 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कोमो फेस्ट में विद्यार्थियों ने काफी रुचि दिखाई। इन तीन प्रतियोगिताओं में से एडवरटाइजमेंट पोस्टर और रि-फैशन द टैगलाइन में पुरस्कार राशि निर्धारित की गई थी।

एडवरटाइजमेंट पोस्टर में सपना गर्ग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने प्रथम, देवांशु सिगला सायंकालीन सत्र आरकेएसडी पीजी कालेज कैथल ने द्वितीय, प्रिया यादव गार्गी कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने तृतीय और रि-फैशन द टैगलाइन में ओम मौदगिल आरकेएसडी कालेज ने प्रथम, प्राचि आइबी कालेज पानीपत ने द्वितीय, विशाल कालेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता विद्यार्थियों को नगद राशि उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। इसी कड़ी में कालेज के छात्र देवांशु सिगला को एडवरटाइजमेंट पोस्टर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य डा. संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिद्र गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक प्रो. मनोज बंसल ने नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद प्रतिभा को निखारना है। मेहनत करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। आप आगे बढ़ कर इस कार्य में लग जाएं। अच्छी शिक्षा हासिल करने पर ही ऊंची पगार की नौकरी मिलेगी।

इस मौके पर प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता व सायंकालीन सत्र के प्रधान नवनीत गोयल अधिवक्ता ने भी विजेताओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी