समाज को सही दिशा दिखाते हैं संत-महापुरुष : रणधीर गोलन

मकर संक्रांति के मौके पर श्री गुरु ब्रह्मानंद ट्रस्ट बणी पूंडरी में जगद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में बहुकुंडीय राष्ट्रभृत महायज्ञ से की गई। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने आहुति डाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:50 AM (IST)
समाज को सही दिशा दिखाते हैं संत-महापुरुष : रणधीर गोलन
समाज को सही दिशा दिखाते हैं संत-महापुरुष : रणधीर गोलन

संवाद सहयोगी, पूंडरी: मकर संक्रांति के मौके पर श्री गुरु ब्रह्मानंद ट्रस्ट बणी पूंडरी में जगद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में बहुकुंडीय राष्ट्रभृत महायज्ञ से की गई। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। कार्यक्रम में पर्यटन निगम के चेयरमैन हलका विधायक रणधीर गोलन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बणी आश्रम में बने स्वामी श्रद्धानंद सत्संग सदन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संत समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। वे आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे भी संतों का आशीर्वाद और हलके की जनता का स्नेह है। उन्होंने कहा कि हलके के प्रत्येक गांव में बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हलके में गांवों से लिक होने वाली सभी सड़कों व गलियों को चकाचक किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में कम्यूनिटी हाल मंजूर करवा जा रहे हैं। गांवों में सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही हैं ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि बणी आश्रम में बनकर तैयार हुए इस सत्संग हाल पर करीब एक करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इस मौके पर स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती, प्रवक्ता राजपाल बहादुर व अन्य गणमान्य लोगों ने विधायक को गुरु जी का चित्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ऋषि लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें हलके के सभी गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महात्मा दयानंद सरस्वती, ज्ञानचंद शास्त्री, पिरथी भगत, फतेह सिंह नंबरदार, ईश्वर दयाल मोहना, सतपाल चुग व पार्षद प्रतिनिधि मनदीप राज गोलन भी मौजूद थे। बता दें कि चेयरमैन रणधीर गोलन ने बुधवार को गांव सिरसल में लगभग 80 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित चौपालों के शुभारंभ व शिलान्यास किया।

chat bot
आपका साथी