ग्रामीण रूटों पर महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाएगा रोडवेज विभाग

जागरण संवाददाता कैथल रोडवेज विभाग की तरफ से जल्द ही ग्रामीण रूटों पर महिलाओं के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:07 PM (IST)
ग्रामीण रूटों पर महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाएगा रोडवेज विभाग
ग्रामीण रूटों पर महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाएगा रोडवेज विभाग

जागरण संवाददाता, कैथल : रोडवेज विभाग की तरफ से जल्द ही ग्रामीण रूटों पर महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। निदेशालय की तरफ से इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अब अधिकारी उन ग्रामीण रूटों की पहचान करेंगे, जहां ज्यादा संख्या में महिलाएं और छात्राएं शहर में आती हैं। संस्थान प्रबंधक रोहताश जांगड़ा की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है। यह टीम तय करेगी कि किस रूट पर बसों की जरूरत ज्यादा है। विभाग की तरफ से पहले चरण में आठ स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की तरफ से यह कार्ययोजना बनाई जा रही है। बता दें कि कई ऐसे ग्रामीण रूट हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा हो जाती है। ऐसे में महिलाओं और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण कई बाद छात्राओं को निजी बसों या वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बसों का संचालन शुरू हो जाने से महिलाओं की परेशानी खत्म हो जाएगी।

--------

रोडवेज जीएम अजय गर्ग ने बताया कि छात्राओं के लिए स्पेशल बसें चलाने के लिए निदेशालय की तरफ से निर्देश आए हुए हैं। अब ऐसे रूटों की पहचान की जा रही है, जिन रूटों पर महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है। पहले चरण में आठ बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का सबसे ज्यादा फायदा स्कूल और कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को होगा।

chat bot
आपका साथी