ब्लॉक की बजाय तारकोल की बनें हुडा कालोनी की सड़कें: संदीप

संवाद सहयोगी, पूंडरी : हुडा आवासीय वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शिष्ट मंडल सो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jul 2017 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jul 2017 12:23 AM (IST)
ब्लॉक की बजाय तारकोल की बनें हुडा कालोनी की सड़कें: संदीप
ब्लॉक की बजाय तारकोल की बनें हुडा कालोनी की सड़कें: संदीप

संवाद सहयोगी, पूंडरी : हुडा आवासीय वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शिष्ट मंडल सोमवार को प्रधान संदीप गर्ग की अगुवाई में नगरपालिका सचिव निशा शर्मा से मिला और उन्हें हुडा कालोनी में व्याप्त समस्याओं का एक ज्ञापन भी सौंपा। नगर पालिका के चेयरमैन महावीर ¨सह भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि पूंडरी के हुडा कालोनी में ब्लॉक के बजाए तारकोल वाली सड़कों का निर्माण कराया जाए हुडा कालोनी वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग मिलीभगत कर कालोनी में ब्लाक की सड़कें बनाने पर तुले हैं। यह बिल्कुल गलत है। साथ ही सड़कें बनाने से पूर्व अंडर ग्राउंड बिजली की तारें बिछाई जाए ताकि लाइन लोस व दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कालोनी में रोशनी की स्थायी व्यवस्था के लिए सोलर लाइटों का स्थान निर्धारित करके लाइटें लगाई जाएं, हुडा कालोनी में कोई भी कम्यूनिटी हॉल नहीं है, जिसकी निर्माण अति शीघ्र कराया जाए, कालोनी के अंदर बने अवैध रास्ते बंद कराए जाएं, हुडा कालोनी की सभी स्ट्रीट लाइटें पिछले छह महीनों से बंद पड़ी है जिन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, अनाज मंडी व हुडा के बीच जो गंदा नाला है उसे सीवरेज में तब्दील किया जाए। मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए तथा हुडा कालोनी के पार्को की खस्ता हालत पर ध्यान देते हुए इसमें सुधार किया जाए। कालोनी वासियों ने अपने ज्ञापन की एक प्रति हुडा प्रशासक पंचकूला, सीएम ¨वडो, डीसी कैथल, प्रशासक हुडा कैथल व एडीसी को भी भेजी है। इस मौके पर पूर्व प्रधान देवीदयाल गर्ग, अशोक, गुलशन गिरधर, मनोहर लाल, अशोक बंसल, हरप्रकाश, राजेंद्र गर्ग, नरेश मित्तल, बलराम खुराना व रजनीश गर्ग भाणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी