औद्योगिक भ्रमण कर ली उद्योगों की जानकारी

आरकेएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और उद्यमिता विकास क्लब की ओर से सामूहिक रूप से औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विकास और अन्य जानकारियों के तहत कैथल के दो प्रमुख औद्योगिक परिसरों का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:21 AM (IST)
औद्योगिक भ्रमण कर ली  उद्योगों की जानकारी
औद्योगिक भ्रमण कर ली उद्योगों की जानकारी

जासं, कैथल : आरकेएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और उद्यमिता विकास क्लब की ओर से सामूहिक रूप से औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विकास और अन्य जानकारियों के तहत कैथल के दो प्रमुख औद्योगिक परिसरों का भ्रमण किया।

पहले आदित्य स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड में विद्यार्थियों को कच्चे माल से पूरे माल तक की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। इसी भ्रमण में दूसरी इंडस्ट्री जोकि प्लास्टिक के पानी की टंकी बनाती है, उसमे सारी कार्यविधि को विस्तार से विद्यार्थियों को दिखाया गया।

प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अर्थशास्त्र विभाग के सभी प्रोफेसरों और विद्यार्थियों को इस प्रयास के लिए बधाई दी। इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र गोयल, डॉ. सूरज वालिया और उद्यमिता विकास क्लब की सदस्य प्रो. रचना सरदाना और प्रो. अलीशा गोयल शामिल रहे। इस भ्रमण में बीए और बीकॉम के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी