आरकेएसडी कालेज राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी में रहा द्वितीय

जागरण संवाददाता, कैथल: आरकेएसडी कालेज के विज्ञान के विद्यार्थियों ने रोहतक के महर्षि दयान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 12:11 AM (IST)
आरकेएसडी कालेज राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी में रहा द्वितीय
आरकेएसडी कालेज राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी में रहा द्वितीय

जागरण संवाददाता, कैथल: आरकेएसडी कालेज के विज्ञान के विद्यार्थियों ने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा राज्य साइंस एवं तकनीकी परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर 80 हजार रुपए का नकद पुरस्कार जीतने में सफ लता हासिल की है। इस पुरस्कार में 40 हजार रुपये विजेता टीम व शेष 40 हजार रुपए कालेज को प्रदान किए गए है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। कॉलेज के बीएससी के विद्यार्थी निखिल, अंकुर व सौम्या की विजेता टीम के कालेज पहुंचने पर ¨प्रसिपल डॉ. ओपी गर्ग ने उन्हें सम्मानित कर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. गगन मित्तल व प्रो. ज्योति सरदाना मौजूद रहे। ¨प्रसिपल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कालेज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें तो केवल प्रोत्साहन व साधन उपलब्ध करवाने की जरूरत है। इस प्रकार की विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं को आयोजन छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ता है और उनकी प्रतिभा को विकसित करता है। कुछ नया सोचने और करने की प्रेरणा मिलती है, विज्ञान के संस्कार पनपते हैं जो कि समय की जरूरत भी हैं। विज्ञान और तकनीक विकास की वह सीढ़ी है, जिसके माध्यम से नया आयाम स्थापित कर सकते हैं। टीम के साथ रोहतक से लौटे डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि कॉलेज की टीम ने कुल 9 राउंड में से 8 राउंड पर कामयाबी हासिल करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर 80 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त करने के हकदार बने। पिछले माह यमुनानागर में आयोजित जोनल स्तर की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कालेज की इसी टीम ने अव्वल रहकर 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता था। उन्होंने बताया कि विज्ञान व तकनीकि परिषद द्वारा वर्ष 2006 से किए गए नकद पुरस्कार के प्रावधानों के चलते इस कालेज के विद्यार्थियों ने पहली बार यह धनराशि जीतने का गौरव हासिल किया है। कैमिस्ट्री विभाग के मार्गदर्शन में तैयार टीम के इन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

chat bot
आपका साथी