बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर, 280 पर पहुंचा

दशहरा पर्व के बाद से एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ रहा है। शनिवार को इसका स्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:54 PM (IST)
बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर, 280 पर पहुंचा
बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर, 280 पर पहुंचा

कैथल : दशहरा पर्व के बाद से एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ रहा है। शनिवार को इसका स्तर 143 पर था, जो एक दिन बाद ही रविवार को 280 पर पहुंच गया। शाम होते ही आंखों में जलन होने लग जाती है। जिससे वाहन चालकों व आम लोगों को काफी परेशानी होती है। हालांकि रविवार दोपहर बाद बरसात भी हुई थी, लेकिन फिर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर में घटोतरी नहीं हुई है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा भी किसानों को खेतों में धान के फसल अवशेष न जलाने को लेकर युद्ध स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। इसके तहत किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। पहले कृषि विभाग सैटेलाइट के माध्यम से फानों में आग लगाने के मामलों की जानकारी प्राप्त करता है। जिसके बाद उसकी जांच कर संबंधित खेत के किसान पर जुर्माना लगाया जाता है। जिले में 15 सितंबर के बाद से लेकर अब तक कुल 70 मामले फाने जलाने के सामने आए हैं। इसमें कुल 70 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। अभी तक फाने जलाने के मामले में अभी तक एक भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

---------

सुबह शाम शहरी क्षेत्र में धुंए का दिखने लगा असर

संस, गुहला-चीका : चीका शहरी क्षेत्र में शाम के समय छाने वाले स्माग से वाहन चालक परेशान है। जिस तरह से स्माग बढऩे लगा है। उससे लोगों की चिताएं भी बढ़ने लगी है। एक तरफ स्माग जहां आंखों पर असर डाल रहा है। वहीं, दमा के मरीजों के लिए सांस लेना कठिन हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन द्वारा स्माग के मुख्य कारण को तलाश कर उसे रोकने की व्यवस्था करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी