बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक : डीसी

जागरण संवाददाता कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में बाढ़ प्रबंधन को लेकर किए जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST)
बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक : डीसी
बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में बाढ़ प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी 25 जून तक पेश करें। डीसी ने कहा कि हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने वीसी के माध्यम से बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आनलाइन समीक्षा बैठते करते हुए शार्ट टर्म के तहत आने वाली परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कहा है, जिसके तहत अधिकारियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला कैथल में बाढ़ प्रबंधन को लेकर कहा कि सिचाई विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के बेहतर समन्वय के साथ ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। नगर परिषद के तहत आने वाली ड्रेनों की सफाई व्यवस्था का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। बरसाती पानी की निकासी के लिए 70 मोबाइल डीजल पंपिग सैट, 32 मोबाइल इलेक्ट्रिक पंपिग सैट व 22 स्थाई पम्प हाउस पर 47 स्थाई वर्टिकल टरबाइन पंप हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रबंधन के तहत जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। मुख्य सचिव विजय वर्धन ने वीसी के माध्यम से कहा कि सभी पंपिग सैट को दुरस्त करने व इलेक्ट्रिक कनेक्शन के कार्य को पूर्ण करने पर जोर दें। वीसी के बाद डीसी प्रदीप दहिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाएं। जिला में बाढ़ राहत कार्यों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर कैथल-01746-234528, गुहला के लिए 01743-221555 व कलायत के लिए 01746-260701 है।

chat bot
आपका साथी