ग्रामीण युवा विकास मंडल की ओर से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ग्रामीण युवा विकास मंडल राजौंद द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद कन्या वरिष्ठ माध्यमिक राजौंद कन्या प्राइमरी स्कूल व हरिजन बस्ती स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:11 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:11 AM (IST)
ग्रामीण युवा विकास मंडल की ओर  से मनाया गया गणतंत्र दिवस
ग्रामीण युवा विकास मंडल की ओर से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संस, राजौंद: ग्रामीण युवा विकास मंडल राजौंद द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजौंद, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक राजौंद, कन्या प्राइमरी स्कूल व हरिजन बस्ती स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र शिक्षक वर्ग को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए दिया गया। पिछले कुछ वर्षों से इन स्कूलों के परिणाम बहुत अच्छे रहे है। जिसके लिए सभी स्टाफ सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्कूल विद्यार्थियों द्वारा इस दौरान देशभक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वह देशभक्ति गीतों के माध्यम से सबको सबको मंत्र मुक्त किया गया। विद्यार्थियों को भी इसके लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र शर्मा कन्या स्कूल की प्रधानाचार्या शशी, दिनेश कुमार, गुलशन शर्मा, विक्रम चहल स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। संस्था की ओर से डॉक्टर होशियार सिंह ,किरण पाल आर्य डॉक्टर राजकुमार प्रताप सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

आदर्श विद्यालय जाखौली की एमबीबीएस छात्रा ने किया ध्वजारोहण

राजौंद। होली के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अनु मलिक ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रबंधक समिति और प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पुरस्कार से सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अनु मलिक आदर्श विद्यालय की अनुशासित और होनहार छात्रा रही । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बारहवीं आर्ट की छात्राओं ने देशभक्ति की झलक से सभी को भावुक कर दिया । इस मौके पर प्रबंधक समिति के सदस्य, राजेन्द्र सिंह, डॉ देवेन्द्र आर्य, बारू राम और विद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे । मंच का संचालन अध्यापक संदीप राविश ने किया ।

chat bot
आपका साथी