साइकिल रेस में रेनू व मटका दौड़ में सुनीता रही प्रथम

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में खंड स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:39 PM (IST)
साइकिल रेस में रेनू व मटका  दौड़ में सुनीता रही प्रथम
साइकिल रेस में रेनू व मटका दौड़ में सुनीता रही प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में खंड स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले भर से कुल 21 महिलाओं ने भाग लिया। अब जिला स्तर पर जो महिलाएं जीती हैं, उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

विभाग की ओर से जिला स्तर पर प्रथम आने पर 4100 रुपये, दूसरे स्थान पर आने पर 3100 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाली महिला को 2100 रुपये की इनाम राशि दी जाती है। प्रतियोगिता का शुभारंभ विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रेनू पसरीचा ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां स्वस्थ मजबूत होता है वहीं प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसलिए खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है। सरकार की तरफ से खेलों को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

करनाल रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट खेल स्टेडियम में प्रतियोगिता करवाई गई। महिलाओं के बीच 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर रेस, साइकिल रेस, आलू रेस, मटका रेस की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर सीडीपीओ कमलेश गर्ग, सुपरवाइजर पूनम, अनीता नैन, सुमन, मौजूद थे।

बॉक्स

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

300 मीटर रेस में माफी कलायत पहले, ममता तितरम दूसरे व पूनम मानस तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में सविता नौच पहले, रीना पूंडरी दूसरे व सुषमा धौंस तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में रीना वजीर नगर पहले, तमन्ना मानस दूसरे व मंजू हजवाना तीसरे स्थान पर रही। साइकिल रेस में रेनू कुकरकंडा पहले, सोनिया कलरमाजरा दूसरे व सोनिया लांबा खेड़ी तीसरे स्थान पर रही। मटका रेस में सुनीता काकौत पहले, कमलेश खेड़ी शेरखां दूसरे व बबीता शिमला तीसरे स्थान पर रही। आलू रेस में सविता काकौत पहले, किरण बलबेहड़ा दूसरे व शीला बलबेड़ा तीसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी