दाखिले के लिए 12 अगस्त से करवा सकेंगे पंजीकरण : प्रो. सुनीता

कैथल (वि) डा. भीम राव आंबेडकर राजकीय कालेज में भी कालेज में दाखिलों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए प्रोफेसरों की टीम गठित कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:26 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:26 AM (IST)
दाखिले के लिए 12 अगस्त से करवा सकेंगे पंजीकरण : प्रो. सुनीता
दाखिले के लिए 12 अगस्त से करवा सकेंगे पंजीकरण : प्रो. सुनीता

कैथल (वि) : डा. भीम राव आंबेडकर राजकीय कालेज में भी कालेज में दाखिलों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए कालेज में प्रोफेसरों की टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। राजकीय कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा ने बताया कि नए सत्र से विद्यार्थियों के लिए 12 से 20 अगस्त तक विद्यार्थी दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। 13 से 22 अगस्त तक आनलाइन दस्तावेजों की जांच की जाएगी। प्रथम मेरिट सूची 25 अगस्त को लगाई जाएगी और इसकी वैद्यता 28 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची 30 अगस्त को लगाई जाएगी। यह 31 अगस्त तक मान्य रहेगी। नए सत्र की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। प्रो. अरोड़ा ने बताया कि कालेजों के विभिन्न संकायों बीकाम में 120, बीएससी नान-मेडिकल में 120, बीएससी मेडिकल - 30 व बीसीए, बीटीएम, बीबीए, बीएएमसी सभी संकायों में 40-40 सीटें है। सभी सीटों पर मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को यह देने होंगे दस्तावेज

1. फैमिली आइडी

2. आधार कार्ड

3.10वीं का प्रमाण पत्र

4. 12वीं का प्रमाण पत्र

5. रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल)

6. जाति प्रमाण पत्र

7. गेप ईयर सर्टिफिकेट

8. हस्ताक्षर व पासपोर्ट साइज फोटो

9. इनकम सर्टिफिकेट

10. चरित्र प्रमाण पत्र

11. परमानेंट मोबाइल नंबर

12. माइग्रेशन सर्टिफिकेट

13. बैंक खाते की फोटो कापी

14. एनएसएस/एनसीसी/खेल सर्टिफिकेट

chat bot
आपका साथी