बारिश ने पानी निकासी के दावों की खोली पोल

रविवार को हुई बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार सहित अधिकतर कॉलोनियों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:18 AM (IST)
बारिश ने पानी निकासी के  दावों की खोली पोल
बारिश ने पानी निकासी के दावों की खोली पोल

संवाद सहयोगी, कलायत : रविवार को हुई बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार सहित अधिकतर कॉलोनियों में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। इस बारिश ने नगर पालिका व जन स्वास्थ्य विभाग के सारे दावों की पोल खोल दी। शहर के मुख्य बाजार, रेलवे रोड व कपिल मुनि रोड़ के अलावा शहर के मोहल्लों की गलियों में भी पानी भर गया। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि सलिद्र प्रताप राणा व पार्षद राजीव राजपूत ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के कारण कई ऐसी गलियों को उखाड़ना पड़ा जिनके निर्माण पर पालिका ने लाखों रुपये खर्च किए गए थे। पानी निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि न केवल लोगों को पानी निकासी व्यवस्था से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी