बारिश और तेज हवा से खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल

कई दिनों से छाए बादल से सहमे किसानों की मुसीबत सोमवार सुबह हुई बारिश ने बढ़ा दी। गुहला में 16, कैथल में 14 और कलायत में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं के कारण पककर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। गरण संवाददाता, कैथल : कई दिनों से छाए बादल से सहमे किसानों की मुसीबत सोमवार सुबह हुइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 08:02 PM (IST)
बारिश और तेज हवा से खेतों  में बिछ गई गेहूं की फसल
बारिश और तेज हवा से खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल

जागरण संवाददाता, कैथल : कई दिनों से छाए बादल से सहमे किसानों की मुसीबत सोमवार सुबह हुई बारिश ने बढ़ा दी। गुहला में 16, कैथल में 14 और कलायत में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं के कारण पककर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। किसान ईश्वर ¨सह, सुरेश पूनिया, बलबीर कालीरमण, राजेश कुमार ने बताया कि फसल बिछ जाने से उत्पादन पर तो असर पड़ेगा ही कटाई में बहुत ज्यादा परेशानी होगी। प्रति एकड़ कई ¨क्वटल उत्पादन का नुकसान किसानों को होने का अनुमान है। किसानों का कहना है कि इस बारिश की चोट तो वे सह लेंगे, लेकिन अगर फिर से बारिश हुई तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता है। जिले के किसान पहले ही कर्ज के बोझ में दबे हैं। बॉक्स

जगह जगह जल भराव

चंद घंटों की की बारिश से शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। दोनों अनाज मंडी, दोनों रेलवे अंडरपास, लघु सचिवालय और कई मुख्य मार्गों पर पानी खड़ा हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्जन

आसमान में बादलों के साथ ही हलकी बूंदाबांदी कुछ दिनों तक हो सकती हैं, लेकिन गेहूं का दाना पक जाने से नुकसान नहीं होगा। इसलिए किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। अभी इतनी बारिश नहीं हुई है कि खेतों में पानी जमा हो।

- डॉ.वजीर ¨सह चौहान, उपमंडल अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

---------------------

chat bot
आपका साथी