पूंडरी अनाज मंडी की 15 दिन से अटकी सात करोड़ की पेमेंट

गेहूं का सीजन इस बार शुरू से आढ़तियों के लिए सिर का दर्द बना रहा। पहले शुरूआत में सीधा गेहूं का एग्री अदानी साइलो गोदामों में जाना फिर जब गेहूं का लोकल बिकना तो बारदाना उपलब्ध न होना और अब उसका उठान न होना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:30 AM (IST)
पूंडरी अनाज मंडी की 15 दिन से अटकी सात करोड़ की पेमेंट
पूंडरी अनाज मंडी की 15 दिन से अटकी सात करोड़ की पेमेंट

संवाद सहयोगी, पूंडरी: गेहूं का सीजन इस बार शुरू से आढ़तियों के लिए सिर का दर्द बना रहा। पहले शुरूआत में सीधा गेहूं का एग्री अदानी साइलो गोदामों में जाना, फिर जब गेहूं का लोकल बिकना तो बारदाना उपलब्ध न होना और अब उसका उठान न होना। आढ़तियों के लिए इससे ज्यादा और क्या परेशानी हो सकती है। इन सभी परेशानियों से तो जैसे-तैसे आढ़ती निपट ही रहे थे। अब उससे ज्यादा परेशानी आढ़तियों को साइलो गोदामों में गई गेहूं की पेमेंट की आ रही है। 15 अप्रैल से पहले जो भी गेहूं साइलो गोदामों में गई उसकी आज तक भी कोई पेमेंट नहीं आई, जिससे किसान प्रतिदिन मंडी में आकर आढ़तियों से एक ही बात पूछते दिखाई दे रहे हैं कि पेमेंट कब आएगी। जब आढ़ती इस बारे में खरीद एजेंसियों से व मार्केट कमेटी कार्यालय में पता करते हैं तो जवाब मिलता है कि वे कोशिश कर रहे हैं। अटके हुए हैं छह से सात करोड़: सतीश हजवाना

अनाज मंडी प्रधान सतीश हजवाना ने बताया कि साइलो गोदामों में छह अप्रैल से गेहूं जाना शुरू हुआ था, लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के पश्चात भी एक भी पेमेंट सरकार द्वारा नहीं दी गई है। इससे आढ़ती व किसान मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगे हैं। मंडी का लगभग सात करोड़ रुपये सरकार की तरफ है और इसके लिए आढ़ती सभी खरीद एजेंसियों के कार्यालय से लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय तक के धक्के खा चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही और उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। भाकियू ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन के नेता अजीत सिंह हाबड़ी ने कहा कि किसानों की पिछले 15 दिनों से पेमेंट की अदायगी न करना सरकार की किसानों के प्रति मंशा को दर्शा रहा है। अगर सरकार ने दो दिन तक किसानों की पेमेंट को खातों में नहीं डाला तो किसान धरना व प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एक-दो दिन में हो जाएगी पेमेंट : मान सिंह साइलो गोदाम को पूंडरी मंडी से पहली बार जोड़ा गया है। पेमेंट करने वाले पोर्टल की आइडी ढांड मंडी की है। वह पूंडरी के आढ़ती व किसानों को ढांड में ही दिखा रहा है। पेमेंट में देरी की यही वजह है। पूंडरी मंडी की अभी तक अलग से आइडी न बनने की वजह से अदायगी नहीं हो पा रही है। सोसायटी के कर्मचारियों को अलग से आइडी बनवाने के लिए भेजा हुआ है। एक-दो दिन में आइडी बनते ही पेमेंट हो जाएगी। - मान सिंह, खरीद प्रबंधक हैफेड।

chat bot
आपका साथी