पूंडरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुविधाओं की दरकार

तेजी से पांव पसार रहा है और दूसरी लहर आने के बाद से तो मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी इससे लड़ने में बड़ी बाधा बन सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:19 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:19 AM (IST)
पूंडरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुविधाओं की दरकार
पूंडरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुविधाओं की दरकार

संवाद सहयोगी, पूंडरी: कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और दूसरी लहर आने के बाद से तो मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी इससे लड़ने में बड़ी बाधा बन सकती है। पूंडरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल 18 बेड हैं, जबकि आवश्यकता के हिसाब से 30 होने चाहिएं। ऐसे ही चिकित्सकों की चार पोस्ट भी खाली पड़ी है। हालांकि हलका विधायक रणधीर गोलन ने इसे 50 बेड का करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है, लेकिन कोरोना की गंभीरता को देखते हुए यहां बेडों की संख्या और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। वैसे तो इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों लगभग तीन करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बनने वाले रिहायशी भवनों का काम तेजी से चल रहा है। इससे चिकित्सक 24 घंटे यहीं होंगे और लोगों को आपातकालीन स्थिति में इसका लाभ होगा। प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. विकास भटनागर ने बताया कि इन रिहायशी भवनों में एक एसएमओ, दो एमओ और आठ मकान स्टाफ के लिए बनवाए जा रहे हैं। पर्यटन निगम के चेयरमैन व हलका विधायक रणधीर गोलन स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सुविधा के लगातार प्रयासरत है। उन्होंने चिकित्सकों व आमजन की मांग को पूरा करते हुए न केवल पूंडरी सीएचसी में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने को मंजूरी दिलवाई है, बल्कि अस्पताल को 50 बेड का बनाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा हुआ है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के चलते मास्क, दो गज की दूरी व बार-बार हाथ धोना आदि पूरी सावधानी बरते और टीकाकरण जरूर करवाएं। डा. भटनागर ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से डरे नहीं, बल्कि जांच करवाकर खुद के साथ-साथ दूसरों को भी इस महामारी से बचाएं।

chat bot
आपका साथी