बर्खास्त पीटीआइ ने सेवा बहाली के लिए 97 वें दिन भी दिया धरना

कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 1983 पीटीआअ की सेवा बहाली के लिए धरना 97वें दिन में प्रवेश कर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ ने सेवा बहाली के  लिए 97 वें दिन भी दिया धरना
बर्खास्त पीटीआइ ने सेवा बहाली के लिए 97 वें दिन भी दिया धरना

जासं, कैथल : कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 1983 पीटीआअ की सेवा बहाली के लिए धरना 97वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता सीनू बेनीवाल ने की और मंच संचालन बलजिद्र ने किया। क्रमिक अनशन पर सुखदेव, राकेश, रामकुमार, बलविद्र, राजेंद्र नैन बैठे। धरने का सभी कर्मचारी, मजदूर, छात्र और सामाजिक संगठन समर्थन कर रहे हैं और सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। किसी भी कर्मचारी का कोई दोष साबित न होने पर भी 1983 पीटीआइ के साथ अन्याय हुआ है। बर्खास्त पीटीआइ अपनी सेवा बहाली के लिए प्रत्येक मंत्री के पास प्रत्येक विधायक के पास जा चुके हैं। सभी संगठनों ने मांग रखी है कि मुख्यमंत्री को एक अक्टूबर को होने वाली मीटिग में मानवीय आधार पर इनकी सेवा बहाल करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी