प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कार्य जोरों पर : डॉ. राविश

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग चीका की ओर से आत्मा स्कीम को लेकर एससी कंपोनेंट के तहत गांव गगड़पुर में किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजय पाल राविश ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:29 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:29 AM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  का कार्य जोरों पर : डॉ. राविश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कार्य जोरों पर : डॉ. राविश

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग चीका की ओर से आत्मा स्कीम को लेकर एससी कंपोनेंट के तहत गांव गगड़पुर में किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजय पाल राविश ने की। कैंप में लगभग 120 किसानों ने भाग लिया। राविश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत संबंधित योग्य पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त निर्धारित अंतराल के अनुसार किसानों को मिलेगी। यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू होगी। स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रार्थी के पास 40 कनाल यानी पांच एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए। लाभ लेने वाले किसानों की मासिक आय 10 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। पात्र किसानों के लिए उपमंडल स्तर पर हेल्प डेस्क का प्रबंध किया गया है। खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ. सचिन पवार ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल योजना के प्रति किसानों का रूझान काफी बढ़ता जा रहा है। इस योजना को 25 दिसंबर से लागू किया गया था, जिसमें किसानों का लेनदेन पारदर्शी होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त होगा। फसलों का भुगतान समय पर होगा तथा किसान भी तनाव मुक्त रहेंगे। इस मौके पर नंबरदार पिरथी, किसान दलबारा ¨सह, गुलजार ¨सह, गुरपाल ¨सह, जगदेव ¨सह, लाभ ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी