प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर जरूरतमंद को पक्की छत देने के लिए गंभीर: ढांडा

संवाद सहयोगी कलायत प्रधानमंत्री आवास योजना और विकास कार्यों में अनियमितता करने वालों की अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:16 PM (IST)
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर जरूरतमंद को पक्की छत देने के लिए गंभीर: ढांडा
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर जरूरतमंद को पक्की छत देने के लिए गंभीर: ढांडा

संवाद सहयोगी, कलायत: प्रधानमंत्री आवास योजना और विकास कार्यों में अनियमितता करने वालों की अब खैर नहीं। पीएमएवाई में पात्रों के बजाय अपात्रों को लाभ पहुंचाने का मुद्दा पिछले कई दिनों से कलायत में चर्चा में रहा है। इस मामले पर प्रदेश सरकार और शीर्ष अधिकारियों द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद कलायत नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी स्तर पर मानदंडों की जांच के लिए विशेष अधिकारी को स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा मुस्तैद किया गया है। ताजा घटनाक्रम में बुधवार को यह मामला कलायत में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के समक्ष उठा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गरीबों को पक्की छत देने की योजना का प्रभावी ढंग से पात्रों तक लाभ पहुंचाना जरूरी है। अधिकारियों को योजना में अनियमितता और समस्या दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे। किसी भी स्तर पर पात्रों के समक्ष दुविधा नहीं रहने दी जाएगी। ढांडा ने कहा कि सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर क्षेत्र में पारदर्शिता से कार्य करने के पक्ष में रहे हैं। जरूरतमंदों को पक्की छत देने की महत्वाकांक्षी योजना की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला आर्थिक कमजोर परिवारों के लिए सशक्त जरिया साबित होगा। इस योजना का ध्येय अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तित्व तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह, बीडीपीओ रोजी सिंह, जिला कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, कलायत नपा सचिव पवन कुमार, खंड कृषि अधिकारी डा. रामेश्वर श्योकंद, मार्केट कमेटी सचिव अरविद कुमार, एडवोकेट राजेश बिढाण और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी