महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर रहेगी प्राथमिकता : ढांडा

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर काम किए जाएंगे। मंत्री का पदभार संभालने के बाद जो नई जिम्मेदारी मिली हैं उसे ईमानदारी से पूरा करते हुए जनहित की सेवा करना ही प्राथमिकता रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 07:30 AM (IST)
महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर रहेगी प्राथमिकता : ढांडा
महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर रहेगी प्राथमिकता : ढांडा

जागरण संवाददाता, कैथल :

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर काम किए जाएंगे। मंत्री का पदभार संभालने के बाद जो नई जिम्मेदारी मिली हैं, उसे ईमानदारी से पूरा करते हुए जनहित की सेवा करना ही प्राथमिकता रहेगी। ढांडा शनिवार को अपने निवास स्थान पर कलायत सहित अन्य हलकों से पहुंचे सरपंच व अन्य भाजपा पदाधिकारियों से बातचीत कर रही थी। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, रोहेड़ियां गांव के सरपंच रामफल सैनी व एडवोकेट कृष्ण सैनी ने ढांडा के मंत्री बनाए जाने पर स्वागत किया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि बेटियों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ रहे नोनिहाल व स्कूलों में पढ़ रही बेटियों के बेहतर विकास को लेकर भाजपा सरकार बेहतर काम करेगी। पिछले पांच सालों में भी सरकार ने बेटी-बचाओ-बेटी-पढ़ाओ अभियान पर बल देते हुए महिलाओं व बेटियों के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चलाई, जिनके माध्यम से लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जो अपग्रेड होने हैं, व स्वास्थ्य सेवाओं की भी जहां कमी हैं, उन्हें दुरुस्त करवाने का उनका प्रयास रहेगा।

chat bot
आपका साथी