पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र से लावारिस मिले दो बच्चों को स्वजनों को सौंपा

सुबह की गश्त के दौरान चौकी पूंडरी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास की टीम को फतेहपुर क्षेत्र से लावारिश हालत में दो बच्चे मिले। इनमें एक लड़का व एक लड़की जिनकी आयु करीब आठ वर्ष है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:35 AM (IST)
पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र से लावारिस  मिले दो बच्चों को स्वजनों को सौंपा
पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र से लावारिस मिले दो बच्चों को स्वजनों को सौंपा

जागरण संवाददाता, कैथल : सुबह की गश्त के दौरान चौकी पूंडरी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास की टीम को फतेहपुर क्षेत्र से लावारिश हालत में दो बच्चे मिले। इनमें एक लड़का व एक लड़की, जिनकी आयु करीब आठ वर्ष है। मामा के गांव जाने की चाहत में रास्ता भटकने के बाद अपने घर का अता-पता नहीं बता पा रहे थे। पुलिस ने बच्चों के परिवार वालों का पता लगाया और इसके बाद उन्हें परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी पूंडरी में दोनों अबोध बच्चों का चाय-बिस्कुट आदि खिलाने पिलाने उपरांत स्थिति को सहज करके जब बच्चों से उनके घर व माता पिता बारे पूछताछ की गई तो उन्होंने हनुमान वाटिका कैथल के नजदीक रहना बताया। पुलिस द्वारा बच्चों के बताए अनुसार न्यू रेलवे स्टेशन कैथल पर लाया गया, जहां पर बच्चे कहने लगे कि बडे स्टेशन के पास उनका घर है। पुराने रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर बच्चे अनाज मंडी क्षेत्र में चाय की एक दुकान नजदीक घर होने की बात कहने लगे, तो उन्हें पूरे क्षेत्र में घर पहचानने के लिए घुमाया गया। इस दौरान मामा के गांव जाने की चाहत में निकले बच्चों द्वारा अपने मामा के गांव का नाम सनियाना (सुरेवाला के पास) बताया गया। इस दौरान थाना प्रबंधक शहर सब इंस्पेक्टर शिवकुमार द्वारा अपने किसी जानकार के माध्यम से संपर्क किया गया, जहां पर वाट्सएप द्वारा भेजी गई बच्ची की फोटो देखकर एक महिला ने बताया कि यह गांव हाबडी में विवाहित उसकी पुत्री की बेटी है। पुलिस ने हाबड़ी में संपर्क करके बच्चों को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी