पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फार्म जमा कराने को लगाएं ड्यूटी

जागरण संवाददाता कैथल उपकृषि निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किउपकृषि निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक फार्म जमा कराने से वंचित रहे किसानों के फार्म संबंधित उपमंडलों के माध्यम से लिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:50 AM (IST)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 
फार्म जमा कराने को लगाएं ड्यूटी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फार्म जमा कराने को लगाएं ड्यूटी

जागरण संवाददाता, कैथल :

उपकृषि निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक फार्म जमा कराने से वंचित रहे किसानों के फार्म संबंधित उपमंडलों के माध्यम से लिए जाएंगे। संबंधित किसान अपना फार्म भरकर संबंधित पटवारी और नंबरदार से तस्दीक करवाकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके संबंधित कृषि उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए सभी उपमंडल कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय में हेल्प डेस्क लगाकर किसानों से फार्म प्राप्त करने के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। यह सुनिश्चित करें कि किसानों से प्राप्त होने वाले सभी फार्मों का पूर्ण रूप से अवलोकन करने के बाद निम्न हस्ताक्षरी कार्यालय में भिजवाएं, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी