अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 50 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

जागरण संवाददाता कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:02 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 50 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 50 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले में 50 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रत्येक कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्ति शामिल होकर योगिक क्रिया करेंगे। संबंधित अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां मुकम्मल कर लें। उपमंडल पर संबंधित एसडीएम, ब्लाक लेवल पर बीडीपीओ कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करवाएंगे। एडीसी सतबीर कुंडू इसके नोडल अधिकारी होंगे। डीसी लघु सचिवालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की बारे में अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। इन सभी 50 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारी इन स्थानों पर आवश्यक इंतजाम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 उचित व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा। दो गज की दूरी का विशेष ख्याल रखना होगा। मास्क पहनना होगा और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना होगा। डीसी ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर 50 लोगों से अधिक की संख्या नहीं होनी चाहिए। वांछित स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। डीसी ने कहा कि पीने के पानी, सुरक्षा व यातायात प्रबंधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी। प्रत्येक चिन्हित स्थान पर 45 मिनट का योग प्रोटोकाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक साइट को अच्छी तरीके से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18, 19 व 20 जून को प्रात: सात बजे से लेकर 7:45 बजे तक रिहर्सल की जाएगी और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम डा.संजय कुमार, नवीन कुमार, विरेंद्र ढुल, सीइओ जिप कुलधीर सिंह, सीटीएम अमित कुमार, डीएसपी दलीप सिंह, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ जसविद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी