डेपुटेशन पर आए बेहोशी के चिकित्सक ने किया ज्वाइन

जिला नागरिक अस्पताल में बेहोशी के चिकित्सक डा. नागेश कुमार ने ज्वाइन कर लिया है। हिसार से तीन माह के लिए उनकी यहां डेपुटेशन हुई है। हालांकि दो चिकित्सकों को यहां ज्वाइन करना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते एक चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:10 AM (IST)
डेपुटेशन पर आए बेहोशी के चिकित्सक ने किया ज्वाइन
डेपुटेशन पर आए बेहोशी के चिकित्सक ने किया ज्वाइन

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला नागरिक अस्पताल में बेहोशी के चिकित्सक डा. नागेश कुमार ने ज्वाइन कर लिया है। हिसार से तीन माह के लिए उनकी यहां डेपुटेशन हुई है। हालांकि दो चिकित्सकों को यहां ज्वाइन करना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते एक चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया है। सिविल अस्पताल में बेहोशी के चिकित्सक की नियुक्ति से काफी फायदा होगा। इस सप्ताह अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर भी शुरू होना है। विभाग ने थियेटर शुरू करने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया है। एक या दो दिन में रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन थियेटर शुरू हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले साढ़े चार माह से सर्जरी नहीं हो रही हैं। पहले प्रतिमाह 500 के करीब सर्जरी होती थी। अब ऑपरेशन थियेटर शुरू होने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। बाक्स-

अस्पताल में बढ़ी मरीजों की ओपीडी

कोरोना महामारी के चलते पहले ओपीडी काफी कम थी। मुश्किल से 100 से 150 मरीज जांच और इलाज के लिए पहुंचते थे। पिछले सप्ताह से ओपीडी में इजाफा हुआ है। अब हर रोज 350 से 400 मरीजों की ओपीडी हो गई है। पहले कोरोना महामारी के चलते पुराने अस्पताल में ओपीडी शुरू की गई थी। हालांकि अभी भी चिकित्सक ओपीडी में समय कम दे पा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते कई चिकित्सकों की फिल्ड में, कोरोना ओपीडी और कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी होने के कारण दिक्कत आ रही है। बाक्स-

13 नए चिकित्सकों के ज्वाइन करने से होगा फायदा

जिले में 13 नए चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें से चार चिकित्सक सिविल अस्पताल और अन्य चिकित्सकों को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी सौंपी गई है। कई पीएचसी जो लंबे समय से खाली थी, वहां चिकित्सकों की नियुक्ति न होने से स्टाफ नर्स ही केंद्र चला रही थी। यहां चिकित्सकों की नियुक्ति से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। हालांकि अभी भी काफी रिक्त पद पड़े हुए हैं। जिले में कुल 147 स्वीकृत पद हैं, इससे आधे से ज्यादा पोस्ट खाली पड़ी हैं। वर्जन

अस्पताल में बेहोशी के एक चिकित्सक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। चिकित्सक की नियुक्त से काफी फायदा मिलेगा।

डा. जयभगवान जाटान, सिविल सर्जन।

chat bot
आपका साथी