किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन शुरू

जिला के जिन किसानों ने विभाग के पोर्टल एग्री हरियाणा सीआरएम डॉट कॉम पर कृषि यंत्र खरीदने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड करवा दिए है। उनके कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन विभागीय कमेटी द्वारा शुरू कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:43 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:43 AM (IST)
किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन शुरू
किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन शुरू

जागरण संवाददाता, कैथल:

जिला के जिन किसानों ने विभाग के पोर्टल एग्री हरियाणा सीआरएम डॉट कॉम पर कृषि यंत्र खरीदने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड करवा दिए है। उनके कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन विभागीय कमेटी द्वारा शुरू कर दिया। इसके लिए खंड स्तर पर अपने दस्तावेजों का सत्यापन विभाग कर रहा। सभी किसान जिन्होंने अपने दस्तावेज जिनमें कृषि यंत्र का बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र की फोटो किसान के पते सहित व स्वघोषणा पत्र अपलोड करवा दिए थे, उन्हीं किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। खंड कृषि अधिकारी डा.जगबीर लांबा, एडीओ सज्जन, कृषि विभाग से पुरुषोत्तम लाल सिंह मौजूद रहे।

ये कागज लेकर आए साथ-

सहायक कृषि अभियंता कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में बताया है कि ऐसे सभी किसान अपने कृषि यंत्र के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं उनकी फोटो प्रति निर्धारित तिथि व स्थान पर लेकर आए। अनुदान पात्रता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया है वे केवल कृषि यंत्र का बिल, ई वे बिल, कृषि यंत्र की फोटो किसान के पते सहित व स्व घोषणा पत्र ही साथ लेकर आने हैं। शेष किसानों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पटवारी की रिपोर्ट, आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की रसीद, स्वघोषणा पत्र, बैंक विवरण, ट्रैक्टर के पंजीकरण की कॉपी और इसके साथ-साथ विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाए गये दस्तावेज जैसे कि कृषि यंत्र का बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र की फोटो किसान के पते सहित व स्वघोषणा पत्र इत्यादि अपने साथ लेकर आने हैं।

अपने ब्लाकों में मशीनों

का करवा सकते सत्यापन

कृषि उपनिदेशक कर्मचंद ने बताया कि किसान इन समय के साथ मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जा है। सभी किसान अपने अपने ब्लाकों में मशीनों का सत्यापन करवा सकते हैं।

इन तिथियों का यहां होंगे भौतिक सत्यापन-

कलायत में- 01 दिसंबर, 02 दिसंबर- अनाज मंडी कलायत

राजौंद में - 03, 04 व 07 दिसंबर- अनाज मंडी राजौंद

कैथल में- 07, 08, 09 व 10- नई अनाज मंडी कैथल रोड

chat bot
आपका साथी